Monday, April 29, 2024
हेल्थ

डॉ सौरभ द्विवेदी और उनकी की टीम द्वारा एक ही सिटिंग में यह सफल आपरेशन किया गया

बस्ती। 28दिसम्बर 2021, लालगंज बस्ती निवासी तीस वर्षीय युवक राजू को ढाई महीने पहले चोट लगने से घुटने के एसीएल और पीसीएल दोनों लिगामेंट टूट गए थे। वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया था।उसने अनेक जगह डाक्टरो को दिखाया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ। वह बस्ती मेडीकल कालेज कैली अस्पताल के डाक्टर सौरभ द्विवेदी से मिला। डा सौरभ द्विवेदी ने उसका एमआरआई कराया तो उसके घुटने के एसीएल और पीसीएल दोनों लिगामेंट टूटे हुए पाए गए । 28 दिसम्बर को कैली अस्पताल में डा सौरभ द्विवेदी और उनकी की टीम ने आर्थोस्कोपी दूरबीन विधि से युवक का आपरेशन करके उसके घुटने के एसीएल और पीसीएल दोनों लिगामेंट सफलता पूर्वक रिपेयर किए।इस तरह के आपरेशन केली अस्पताल में पहली बार हुआ है। बस्ती में पहले हुए आपरेशन सफल नहीं रहे।

कैलीअस्पताल में डा सौरभ द्विवेदी और उनकी की टीम द्वारा एक ही सिटिंग में यह सफल आपरेशन किया गया। मरीज अपने को बेहतर महसूस कर रहा है।