Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ की गई बैठक

संत कबीर नगर!(उमंग प्रताप सिंह) कोतवाली खलीलाबाद परिसर में गुरुवार को नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। आगामी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में उन्हें बिना किसी भय के तथा किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर तत्काल पुलिस व प्रशासन को सूचना देने हेतु बताया गया तथा क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने मे पुलिस के साथ सहयोग की अपील की गई। साथ ही साथ कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से भी सभी को अवगत कराते हुए सभी को मास्क पहनने तथा हाथ धुलने, सेनेटाइजर के प्रयोग हेतु बताया गया और क्षेत्र के लोगों को भी जागरूक करने हेतु अपील की गयी । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र यादव अजय शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे ।