Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

जिले में करोना का कहर जारी नहीं थम रहा मरने का सिलसिला

संत कबीर नगर!(उमंग प्रताप सिंह) जिले में लगातार आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे आम जनमानस में भय व्याप्त है बुधवार को जिले में 74 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं वही मरीजों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम जनमानस में भय का माहौल देखा जा रहा है पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जिला मुख्यालय स्थित मेहदावल बाईपास से लेकर मोती चौराहे तक कड़ी निगरानी करते हुए जो व्यक्ति सड़क पर घूम रहे थे उनसे पूछताछ की और कड़ी हिदायत दी कि सभी लोग अपने घरों में ही रहे घर से बाहर निकलते समय मास्क लगा कर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जो लोग अपने दोपहिया व चार पहिया वाहन लेकर इधर उधर घूम रहे थे उनका चालान कराया गया पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि कुरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों का सभी लोग सत प्रतिशत पालन करें तथा अपने घरों पर ही रहे जिससे सुरक्षित रहेंगे महामारी कब किसको अपने आगोश में ले ले यह किसी को जानकारी नहीं है ऐसे में आम जनमानस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें जिससे करोना महामारी से बचा जा सके हुए