Breaking News

ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ डी०के० गुप्ता को उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

गोरखपुर। आज गुरुवार को अमर उजाला परिवार द्वारा गोरखपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रदेश के
उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संरक्षक एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डी के गुप्ता को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी अनवरत सेवाओं एवं अतुलनीय समर्पण के लिए बेस्ट ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में सम्मानित किया।

समान पत्र प्राप्त करने के उपरांत डॉक्टर डी के गुप्ता ने कहा कि उनके लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। एक चिकित्सक के रूप में शुद्ध अंतःकरण एवं निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करना ही उनके जीवन का ध्येय है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये वह अपने कर्म पथ पर अनवरत आगे बढ़ते रहेंगे।

ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की संचालिका डॉक्टर निधि गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक एवं अमर उजाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सम्मान से हॉस्पिटल परिवार हर्ष एवं गर्व की अनुभूति करता है साथ ही इससे जुड़ी हुई जिम्मेदारी को भी समझते हुए नवीनतम चिकित्सा तकनीकी का प्रयोग करते हुए वैश्विक स्तर की आधुनिकतम चिकित्सा सेवाओं के निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में बस्ती मंडल के पहले पेन क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत बिना ऑपरेशन एवं चीर फाड़ के नसों पर इंजेक्शन थेरेपी द्वारा असहनीय दर्द का इलाज किया जाता है। इसके अतिरिक्त एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी जैसी आधुनिकतम तकनीक के द्वारा रीड की हड्डी के टेढ़े-मेढ़े होने का सफल इलाज किया जा रहा है। इस प्रकार की आधुनिकतम तकनीक को बस्ती मंडल में लाने का श्रेय ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को जाता है जो बस्ती मंडल के चिकित्सा सेवा परिदृश्य मैं एक स्वर्णिम अध्याय को जोड़ता है।

Check Also

महादेवा विधानसभा से चुनावी मंशा मजबूत, युवा समाजसेवी तेजाजी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

गायघाट/बस्ती। महादेवा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी उस समय और तेज हो गई जब युवा …