Breaking News

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

बस्ती, 31 अक्टूबर 2025: उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक श्री विनय शुक्ल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी द्वारा सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन, योगदान एवं देश की एकता में उनकी भूमिका पर भाषण, कविताएं एवं नारे प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर में “रन फॉर यूनिटी” (Run for Unity) का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एकता, अखण्डता और देशभक्ति का संदेश दिया।

प्रबन्धनिदेशक श्री विनय शुक्ल ने अपने संदेश में कहा कि – “सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि ने भारत को एकजुट किया। आज के युवाओं को चाहिए कि वे एकता, अनुशासन और समर्पण की भावना से देश के विकास में भागीदार बनें।”

प्रधानाचार्या श्रीमती शशि प्रभा त्रिपाठी ने कहा कि – “राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह प्रेरणा देता है कि हम सभी धर्म, जाति और भाषा से ऊपर उठकर एक भारत – श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें।”

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में बसन्त गुप्ता, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, सुधांशु सर, अमन मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी श्यामा, नम्रता, आंचल सिंह, श्रीमती रंजना यादव का विशेष योगदान रहा।

Check Also

भाजपा नेता ई० अरविन्द पाल ने कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

बस्ती। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से शुरू हुई 151 कुण्डीय राष्ट्र जागरण एवं शक्ति संवर्धन …