बस्ती। मंगलवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे नवागत जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्सना ने जनपद बस्ती का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद में सुशासन एवं पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचे।
जिलाधिकारी ने बताया कि वह जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, विकास कार्यों की गति तेज करने तथा शिकायतों के प्रभावी समाधान पर विशेष ध्यान देंगी। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जनसुनवाई को प्राथमिकता दी जाएगी
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति,अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार रश्मि यादव, सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
BNT LIVE www.bntlive.com