Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती के नए पुलिस अधीक्षक बने,2013 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव

बस्ती। तबादलो के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस बार आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर के क्रम में आशीष श्रीवास्तव आईपीएस को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है जो इसके पूर्व पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एसपी अभिसूचना के पद पर थे।

लखनऊ के मूल निवासी श्री ओम कुमार श्रीवास्तव के पुत्र आशीष श्रीवास्तव 2013 बैच के ऑफिसर है 1984 में जन्मे आशीष श्रीवास्तव का पूर्व तैनाती का कार्यकाल बेहतरीन रहा,बी टेक (इंस्ट्रूमेंटेशन इंजन) की शिक्षा पूर्ण कर, पुलिस सर्विस में आए है

श्री श्रीवास्तव इसके पूर्व साहिबाबाद मुरादाबाद बागपत, गौतम बुद्ध नगर, श्रावस्ती, सोनभद्र, लखनऊ में बतौर सी ओ, एएसपी और एसपी के पदों को सुशोभित कर चुके है बस्ती में आठवी पोस्टिंग है वर्तमान समय में होली त्योहार और पंचायत चुनावों को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी