Breaking News

डीआईजी बस्ती द्वारा ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ के तहत छात्राओ एवं महिलाओं को किया गया जागरूक

– छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील महिलाओं को सम्मानित कर बढाया गया हौंसला

संतकबीरनगर । आज गुरुवार को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी द्वारा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के साथ थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मी होटल में ‘मिशन शक्ति फेज-5.0’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न स्कूलों मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, ब्लूमिंग बड्स स्कूल, सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओ/महिलाओं/ शिक्षकों को जागरूक किया गया ।मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत उपस्थित महिलाओं एवं स्कूल की छात्राओं से संवाद कर उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमो ,साइबर अपराध , हेल्पलाइन नंबरो 1090,181,112,1076,102,108 आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें मिशन शक्ति फेज-5 का पम्पलेट दिया गया ।

तत्पश्चात डीआईजी बस्ती द्वारा स्कूली छात्राओं, अध्यापिकाओं तथा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यशील महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौंसला बढाया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Check Also

संघ के पथ संचलन में दिया राष्ट्र गौरव का संदेश

–शस्त्र पूजन के साथ मां भारती की सेवा का संकल्प बस्ती। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ‘आरएसएस’ …