Breaking News

गज़ल

लोग जो मोमिन की बातों पे फ़िदा हो जायेंगे
है यकीं मुझको कि वो भी परसा हो जायेंगे

ज़ुल्म तुम ठाते रहे और ज़ुल्म हम सहते रहें
एक दिन आएगा हम दोनो फ़ना हो जायेंगे

हो रहा है शक हमारी प्यार की हर बात पर
लग रहा है आप जल्दी बेवफ़ा हो जायेंगे

बोलना है झूठ हमको आजकल इस शह् र में
सच अगर बोलेंगे तो सारे खफ़ा हो जायेंगे

आदमी बनकर जो आए थे हमारे गांव में
क्या पता था दिल्ली जाते ही ख़ुदा हो जायेंगे

रख दो तुम इन पत्थरों को एक मंदिर में किसी
देखते ही देखते सब देवता हो जायेंगे

विनोद उपाध्याय हर्षित

अध्यक्ष प्रेस क्लब बस्ती

मोबाइल 9450558163