Monday, May 6, 2024
बिहार

बिहार में कोरोना वायरस से 12 और लोगों की मौत, 1,710 नए मामले

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 12 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 797 पहुंच गई। इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,55,445 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मुंगेर एवं नालंदा में तीन-तीन, भागलपुर एवं नवादा में दो-दो तथा बांका एवं लखीसराय जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मृतकों की संख्या 797 हो गयी।

विभाग के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार की शाम चार बजे से शुक्रवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नए मामले प्रकाश में आये है। राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 105074 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 1,39,458 मरीज ठीक हुए हैं। विभाग के अनुसार राज्य में वर्तमान में 15,189 मरीजों का इलाज चल रहा है।