Saturday, April 20, 2024
बिहार

विजयदशमी के अवसर पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर : डॉ आर के गुप्ता

मोतिहारी / बिहार : आज विजय दशमी के शुभ अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा मानिकपुर, मिश्रिया वकील चौक मोतिहारी मे आयोजित किया गया l शिविर का आयोजन प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ हुआ l कार्यक्रम का सफल संयोजन संगठन के राष्ट्रीय डॉ संघ अध्यक्ष डॉ आर के गुप्ता जी ( चर्म रोग बिशेषग्या )द्वारा किया गया l आज के शिविर के मुख्य अतिथि डॉ भगवान प्रसाद जी ( डी एच एम एस, बी यु ) रहे l डॉ गुप्ता ने बताया जब ऐसे शुभ अवसर पर हम सब जगत जननी माँ दुर्गा की आराधना कर रहे है ऐसे समय मे अनेक मातृ शक्तियों की सेवा का अवसर आज प्राप्त हुआ l हम सबका लक्ष्य हमेशा से मानवता की सेवा ही रहा है l आज के इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य के साथ साथ क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे lशिविर में लगभग 300 से अधिक मरीजों का जाँच एव इलाज किया गया।
इस अवसर पर डा गुप्ता ने बताया की आयुष्मान भारत फाउंडेशन द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया जाता रहा है। संस्था जरूरतमंद लोगो के सेवा के लिए हमेशा से कार्यरत रही है और भविष्य में भी जारी रखेगी। वहीं डा आर के गुप्ता एवं डा भगवान प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से राजेश रोमियो क्लीनिक का उद्धघाटन किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया तसरीफ आलम, पूर्व मुखिया राजन कुमार, उप मुखिया अशोक कुमार कुमार, आर्यन राज , नशरुद्दीन आलम, तौफीक आलम नसीम आलम, सतीश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।