Breaking News

आटो मोबाइल्स क्षेत्र में है अपार संभावना-अजय पाण्डेय

बस्ती। नगर बाजार स्थित एक ऑटो शोरूम गर्व आटो मोबाइल्स का उद्घाटन करते हुये ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि यूपी में आटोमोबाइल सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शो रूम के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी। वाहन क्रय के बाद सर्विसिंग आदि के लिये भी लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।
प्रोप्राइटर आशुतोष पाठक ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये बताया कि गर्व आटो मोबाइल्स में ई रिक्शा, इलेक्ट्रानिक मोटर साईकिले उचित दर पर उपलब्ध है। इससे उपभोक्ताओं को डीजल, पेट्रोल के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
उद्घाटन सुबास पाठक, राजेश पाण्डेय, अरविंद, रबि शुक्ला के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Check Also

ऑनलाइन ‘बैठकी’ का 10वां सत्र आज (रविवार), बेयर ग्रिल्स की आत्मकथा पर होगी चर्चा

बस्ती।(प्रभाकर) उत्तर प्रदेश की गैर लाभकारी संस्था ट्री इनिशिएटिव्स सोसाइटी के साप्ताहिक साहित्यिक संवाद मंच …