Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

कोटेदारों की बैठक में उठे मुद्दे, 14 वर्षो से नहीं हुआ ढुलाई का भुगतान,आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती । रविवार को आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद भाई की अध्यक्षता में अमहट घाट स्थित शिव मंदिर के निकट सम्पन्न हुई। बैठक में कोटेदारों की समस्याओं पर विचार करने के साथ ही बस्ती सदर व्लाक पदाधिकारियों का गठन किया गया। सर्व सम्मत से अमरनाथ यादव अध्यक्ष, धु्रव चौधरी उपाध्यक्ष, विजय कुमार महामंत्री, बसन्त चौधरी कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र विक्रम सिंह महामंत्री, शिवा जी मीडिया प्रभारी घोषित किये गये। इसी कड़ी में अनिल कुमार पाण्डेय को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष विनोद भाई ने कहा कि कोटेदारों की समस्यायेें लगातार बढती जा रही है और पिछले 14 वर्षो से ढुलाई, उतरवाई का भुगतान नहीं हो सका है। सरकार ने कोटेदारों की दूकानों तक माल पहुंचाने के नियम बनाये किन्तु उसका पालन नहीं किया जा रहा है। चेतावनी दिया कि यदि कोटेदारों को 15 दिन के भीतर माल ढुलाई का भुगतान न किया गया तो वे धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
एसोसिएशन की बैठक में मुख्य रूप से अंगद प्रसाद, रविकान्त, अंगद यादव, दीनानाथ, कृष्णदेव, रामदत्त वर्मा, अरूण कुमार, पवन कुमार मिश्र, रामवेलास, छत्रपति शिवाजी, कमलेश पाल, शफीउल्लाह, सुभाष चौधरी, राम संवारे, राकेश सोनी, रामराज चौधरी, माता प्रसाद, अखिलेश सिंह, पतिराम चौधरी के साथ ही अनेक कोटेदार शामिल रहे।