Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में नेता जु सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनायी गईं

बस्ती।आज दिन शनिवार को उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में महान क्रांतिकारी व आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती विद्यालय प्रांगण में मनाई गई। जिसमे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता पांडेय ने सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए नेता जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर उनके जीवन के बारे में छात्रों को बताया। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा….! जय हिन्द! जैस नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं जिनसे आज के दौर का युवा वर्ग प्रेरणा लेता है।

विद्यालय के अध्यापक अंकित कुमार गुप्ता ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की पढ़ाई के बारे में छात्रों को बताया कि नेताजी की प्रारंभिक पढ़ाई कटक के रेवेंशॉव कॉलेजिएट स्कूल में हुई। इसके बाद उनकी शिक्षा कोलकाता के प्रेजीडेंसी कॉलेज और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से हुई। इसके बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (इंडियन सिविल सर्विस) की तैयारी के लिए उनके माता-पिता ने बोस को इंग्लैंड के केंब्रिज विश्वविद्यालय भेज दिया। आज हम सब नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र शुक्ल, प्रबंध निदेशक विनय शुक्ल, अंकित कुमार गुप्ता, बसंत गुप्ता, विजय गुप्ता, छात्रा स्तुति शुक्ला, तन्वी पांडेय, छात्र अविनाश उपाध्याय, संचित जैसवाल, अभय शंकर पटेल आदि मौजूद रहे।