Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

सोमवार को होगा पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान

बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन इस बार 10 जनवरी को होगा। आयोजन के लिए हर महीने की नौ तारीख नियत है। इस बार नौ जनवरी को रविवार पड़ने के कारण आयोजन सोमवार को होगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ. हरिश्चंद्र ने दी।

सभी सीएचसी प्रभारियों को सीएमओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आयोजन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होगा। कोविड टीकाकरण के लिए अलग बूथ बनाए जाएंगे। टीकाकरण से छूटी गर्भवती को वहां टीका लगाया जाएगा। आरसीएच पंजीकरण के लिए विशेष काउंटर बनाए जाएंगे। जिन लाभार्थियों का आरसीएच नंबर नहीं है, उनका तत्काल पंजीकरण कर नंबर जारी किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर आयोजन स्थल पर काउंटर खोले जाएंगे। जिन लाभार्थियों का बैंक खाता नहीं है, उनका खाता खुलवाया जाएगा। सभी एमओआईसी इस संबंध में आशाओं को निर्देशित करें कि वह लाभार्थियों से अपना आधार आदि लाने को कहें, जिससे तत्काल खाता खुलवाया जा सके।
अभियान दिवस पर आने वाली महिलाओं को ग्रुप काउंसिलिंग के माध्यम से परिवार नियोजन व पोषण संबंधी परामर्श प्रदान किया जाएगा।