Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

आशा बहुओ को दिया सुरक्षित गर्भपात की जानकारी

बस्ती। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साऊंघाट के प्रशिक्षण कक्ष में आई पास डेवलपमेंट फाउन्डेशन की ओर से साझा प्रयास कार्यक्रम की कड़ी में आशा संगनी और आशा बहुओं को सुरक्षित गर्भपात का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक रमा यादव ने बताया कि गर्भ निरोधक साधनों के काम न करने पर, बलात्कार की स्थिति में गर्भ ठहरने पर, शिशु में गंभीर जन्मजात दोष होने, मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर क्षति की संभावना की स्थिति में ही गर्भपात कराया जाना चाहिये। बताया कि गर्भपात प्रशिक्षित चिकित्सक द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में ही कराया जाना चाहिये। नीम हकीम या दाई द्वारा गर्भपात कराना खतरनाक और जान लेवा हो सकता है।
एम.ओ. आई.सी. डा. सूर्यप्रकाश ने कहा कि देश में हजारों महिलाओं की मृत्यु असुरक्षित गर्भपात के कारण हो हो जाती है। ऐसे में गर्भपात प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा ही कराया जाना चाहिये। प्रशिक्षण में ए.ची.ओ. वृजेन्द्र वर्मा, बीसीपीएम रोशनी उपाध्याय, पंकज, ने भी सुरक्षित गर्भपात के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य रूप से इन्द्रमती देवी, बबिता, ज्ञानमती, अनीता, माधुरी, दुर्गावती, मुराती, शशिकला, बासमती, प्रेमलता गौतम, नीलम सिंह, सुधा देवी आदि शामिल रहीं।