Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

दुबौलिया/बस्ती।दुबौलिया विकास क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुबौलिया में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक रोग के डॉक्टर मलिक अकबरुद्दीन ने बताया नींद ना आना या अत्यधिक नींद लगना, तनाव, उलझन, घबराहट, बेचैनी,चिड़चिड़ापन, भूत प्रेत देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना, उम्र के साथ-साथ याददाश्त की कमी होना, मिर्गी बेहोशी या अन्य किसी प्रकार के दौरे आना आदि रोग मानसिक बीमारी के कारण भी होते हैं। कार्यक्रम में 87 लोगों का पंजीकरण के साथ दवाएं वितरित की गई। इस मौके पर एच ई ओ राजीव चतुर्वेदी, डा. प्रणवीरसिंह, डा. इंद्रेश चौधरी, डा, तैयबा गुलफाम, डा, आलोक उपाध्याय, जयंत त्रिपाठी, डा. मोहम्मद शफीक के साथ मेडिकल टीम के अन्य उपस्थित रहे।