Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

कोविड-19 वैक्सीन के पहले ही दिन पूर्व तैयारियां व प्रशिक्षण फिसड्डी रहा

कप्तानगंज (बस्ती। शनिवार को देश में पहली बार लग रहे कोविड-19 वैक्सीन के पहले ही दिन कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व तैयारियो व प्रशिक्षण के पोल खुल गए ।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पर सुबह 10:00 बजे से ही स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण के लिए मुस्तैदी से जुटे । इसी क्रम में प्रभारी एसडीएम हरैया अनुपम मिश्र व तहसीलदार चंद्रभूषण प्रताप भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने पर नजारा कुछ और ही दिखा। काफी दिनों से चल रहे टीकाकरण के प्रशिक्षण और तैयारियों का उस समय पोल खुल गया जब कंप्यूटर सिस्टम में सर्वर डाउन के कारण कार्य में बाधा आने लगी । इसी बीच अचानक बिजली चले जाने से अंधेरा तो छा ही गया जिसको ठीक करने में कम से कम 15 मिनट लग गए । इस अफरातफरी के बीच स्वास्थ्य कर्मी ने टीवी पर प्रधानमंत्री मोदी के चल रहे कार्यक्रम को बाधित होता देख अपने मोबाइल ही टीवी के बगल मोदी जी के संबोधन के लिए रख दिया। यही नहीं 11:05 के बाद मोदी जी का संबोधन खत्म हुआ और वैक्सीन लगने की बारी आई तो हेल्थ सुपरवाइजर आलोक पांडे ने सर्वप्रथम कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिए चेयर पर बैठे लेकिन प्रभारी डॉ मनोज को अपने प्रशिक्षण की कमियों को छुपाने के लिए वैक्सीन लगा रही स्वास्थ कर्मी को वैक्सीन लगाने के तरीके जो नव्वे डिग्री पर लगना चाहिए उसे प्रभारी डॉक्टर ने 90 डिग्री का तीन बार जिक्र करते हुए स्वास्थ्य कर्मी को टोका । इससे यह साबित हो जाता है कि स्वास्थ्य कर्मी को यह भी पता नहीं था कि वैक्सीन कितने डिग्री पर लगना चाहिए। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज की पूर्व तैयारियों वह प्रशिक्षण पर सवालिया निशान खड़ा होना लाजिम है हालांकि प्रभारी डॉ मनोज ने बताया की जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की वैक्सीन लगनी है उनमें आशा संगिनी 28 व एक w.h.o. कर्मी तथा 71 स्वास्थ्य कर्मी अपने बारी का इन्तजार कर रहे हैं।