Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

डीआईओएस डॉ बृजभूषण मौर्य का हुआ डिमोशन

बस्ती। नियुक्तियों में अनियमितता के आरोप में डीआईओएस डॉ. बृृजभूषण मौर्या का शासन ने डिमोशन कर दिया है। सोमवार को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से जारी पत्र में डॉ. बृजभूषण मौर्या को राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी में प्रधानाचार्य के पद पर भेजे जाने का आदेश जारी कर दिया गया।

अपर मुख्य सचिव ने अक्तूबर-2020 में उन्हें पदावनत करने के लिए आदेश जारी किया था। तीन माह बीत जाने के बाद शासन ने डीआईओएस डॉ. बृजभूषण मौर्या का डिमोशन कर उन्हें जीआईसी के प्रधानाचार्य पद भेजा है। यह मामला डॉ. बृजभूषण मौर्या डीआईओएस बस्ती में पूर्व तैनाती के दौरान एमपी बीपी बालिका इंटर कॉलेज हर्रैया में लिपिक पद पर नियुक्ति और वेतन भुगतान में अनियमितता तथा मृतक आश्रित की नियुक्ति में गड़बड़ी से जुड़ा है। शासन की ओर से कराई गई जांच में पाया गया कि उन्होंने अधिकांश पदों पर कर्मचारियों का समायोजन किए बगैर रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की है। इतना ही नहीं, मंडलीय समिति से अनुमति लिए बिना वेतन भुगतान भी कर दिया। डॉ. मौर्या को अनुचर के दस पदों पर नियुक्ति व वेतन भुगतान में भी अनियमितता का दोषी पाया गया है। अपर मुख्य सचिव ने कार्रवाई करते हुए डॉ. मौर्या को पदावनत आदेश में कहा गया है कि उन्होंने कर्मचारियों का समायोजन न कर सीधी भर्ती की। इसके लिए सक्षम अधिकारियों से अनुमति भी नहीं ली गई। आरोप सिद्ध होने पर लोक सेवा आयोग के निर्देश के मुताबिक डॉ. मौर्या को मूल पद पर पदावनत कर दिया जाए।

संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजभूषण मौर्या को नियुक्तियों में अनियमितता के मामले में शासन ने पदावनत किया है।
दलसिंगार यादव बने डीआईओएस
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि शासन ने उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में कार्यरत दलसिंगार यादव को बस्ती का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया है