Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

देश व्यापी विरोध दिवस मनाया सीटू ने, किसानों के समर्थन में यूपीएमएसआरए और रसोइया संगठन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बस्ती।सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) के देशव्यापी विरोध दिवस के क्रम में मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ ने सीटू कार्यालय से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

सीटू के नेता तथा यूनियन के मंत्री कामरेड ध्रुवचंद तथा सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि मजदूर विरोधी चारो श्रम कानूनों के वापस लिए जाने सहित किसान विरोधी तीनो काले कानून वापस लिए जाने, रसोइयों को नियमित सेवा तथा न्यूनतम वेतन दिए जाने समेत 15 सूत्रीय मांग शामिल है।
मिड-डे-मील रसोइया कर्मचारी यूनियन के नेता राम निरख, नवनीत यादव ने कहा कि श्रमिक विरोधी कानूनों को वापस लिए जाने,किसान विरोधी कानूनों को समाप्त किये जाने ,बिजली के लिए प्रस्तावित विधेयक 2020 वापस लेने,निजीकरण बंद करने,गैर आयकर डेटा परिवारों को 7500 रुपये दिए जाने , रसोइओ को उच्चन्यायालय के निर्देश के क्रम में न्यूनतम वेतन दिए जाने, पाल्य व नवीनीकरण समाप्त किये जाने की मांग प्रमुख है। सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने कहा कि किसानों एफएमआरआई से सम्बद्ध यूपीएमएसआरए बस्ती यूनिट लगातार आंदोलन में शामिल है। और मांगे माने जाने तक लोकतांत्रिक आंदोलन जारी रहेगा।
आंदोलन में सीमा मौर्या, समरा देवी ,ऊषा सिंह,छोहरा देवी,गुड्डन देवी, विशाला देवी, कुशलावती देवी, अंजू देवी, चंद्र कला देवी,शर्माती देवी, कंचन देवी, प्रिया देवी, पूनम देवी सीमा देवी,शकुंतला देवी, सीतापति देवी,राजेश्वररी देवी, भानमती देवी ,मंजू लता देवी संगीता देवी,दुर्गावती देवी, चंद्रावती देवी सोनम देवी सहित दर्ज़नो शामिल रहे।.