Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

स्काउट गाइड का कार्य अत्यंत सराहनीय-राजकुमार कौशिक

बस्तीकोरोना काल में स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा किया गया सेवाकार्य अत्यंत सराहनीय है,निश्चित रुप इस प्रकार का कार्य करने वाले कोरोना योद्धा सम्मान के पात्र हैं, यह विचार रास्ट्रीय निदेशक भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली राजकुमार कौशिक ने व्यक्त किया,नेशनल यूथ कॉम्प्लेक्स गदपुरी में चल रहे नेशनल एडवेंचर कम कोविड-19 अवेयरनेस कैम्प में आज वह प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे,बेहतर कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि कुलदीप सिंह जनपद बस्ती उत्तर प्रदेश का कार्य,जनपदीय स्काउट गाइड टीम का कार्य सराहना योग्य है।

इस अवसर पर सहायक राष्ट्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड नई दिल्ली अमर छेत्री की पहल पर प्रतिभागियों द्वारा मैसेंजर ऑफ पीस का चिन्ह बनाकर विश्व शांति का संदेश दिया,इसमें मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर कुलदीप सिंह,गौरव शुक्ल ने सहयोग किया।

असिस्टेंट डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहन्ती,लीडर ऑफ द कोर्स यशपाल हुड्डा,डॉ.योगेश टोंक,मोहिन्दर सिंह,धनराज,जीत घोष,विलकिश शेख,अभिलाषा मिश्रा,जाकिर हुसैन, रितेशनी मिश्रा आदि की सहभागिता रही।