Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

जरूरतमंदों में किया कम्बल का वितरण दिया संदेश

बस्ती । दर्पण डेवलेपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा नगर पालिका परिषद के इटैलिया मोहल्ले में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी कंट्रोल रूम डॉ राकेश मणि त्रिपाठी ने समुदाय में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिया गया तथा कोरोना से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
दर्पण डेवलेपमेंट एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सच्चिदानन्द पाण्डेय एव डॉ राकेश मणि त्रिपाठी ने कम्बल वितरण करते हुये कहा कि जरूरतमंदों की सेवा सबसे बडा धर्म है। कार्यक्रम में सचिन चौरसिया ने पल्स पोलियो कार्यक्रम के बारे में समुदाय से अपील किया कहा कि 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये। संस्थान के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि बस्ती नगर पालिका क्षेत्र में संस्थान द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम में कुल 80 लाभर्थियों को स्वास्थ्य जानकारी एव कम्बल वितरण किया गया।
इस अवसर पर देवेन्द्र पाण्डेय सुगन्ध, अरुण पाण्डेय, रोहित रौनियार, सतीश सोनकर, अनिल कमला पुरी, प्रदीप तिवारी, राधे रमन तिवारी, रितेश पाल, अमृत कुमार वर्मा, सतपाल, सिद्धान्त मिश्रा, ललित पाण्डेय, राज दुबे, इस्तियाक, अयाज,अभय आदि ने योगदान दिया।