Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

स्वस्थ्य विकास के लिए अन्नदाता किसानो की खुशहाली जरूरी है-जय चौबे

संतकबीरनगर(कालिन्दी मिश्रा)। जनपद में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत विकास भवन परिसर, मेंहदावल विकास खण्ड परिसर एवं विकास खण्ड पौली में कृषि विज्ञान केन्द्र बगही पर बृहद किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग सहित किसान हित से जुड़े अन्य सम्बंधित विभागों जैसे पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, श्रम विभाग, मण्डी परिषद, बैंक आदि विभागों द्वारा किसान लाभार्थीपरक योजनाओ एवं उत्पादों से सम्बंधित स्टाल लगाते हुए किसान मेले में आये किसानो को योजनाओ, यत्रो, उत्पादो आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
किसान कल्याण मिशन के तहत विकास भवन परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी एवं कृषक मेला के मुख्य अतिथि सदर विधायक मा0 दिग्विजय नारायण जय चैबे ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया तथा परिसर में विभिन्न विभागों एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए योजनाओं/उत्पादों के बारे में पूछताछ एवं जानकारी प्राप्त किया तथा किसान हित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों का लाभान्वित करने हेतु प्रेरित भी किया। मा0 विधायक जय चैबे ने इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी में दूरदराज से आये हुए किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के स्वस्थ्य विकास के लिए अन्नदाता किसानो की खुशहाली बेहद जरूरी है। उन्होंने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओ, कृषि की नई तकनीकों का इस्तेमाल एवं इसके प्रचार-प्रसार पर जोर देतेे हुए नई कृषि सुधार कानून के लाभों का भी उल्लेख किया। किसान मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान जनपद में कृषि, पशुपालन, उद्यान आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किये किसानांे को मा0 विधायक जय चैबे द्वारा सम्मान पत्र एवं विगत कुछ दिनों के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड से अच्छादित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने किसान गोष्ठी को सम्बंधित करते हुए किसानो से आधुनिक एवं व्यवसायिक खेती करने तथा इस दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान भाई परम्परागत कृषि के तौर तरीको से उपर उठकर अपनी खेती के साथ-साथ पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन आदि की भी योजनाओ का भी लाभ लेते हुए आय के स्रोत को बढावे और इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बीज परिक्षेत्र उ0प्र0 कृषि भवन लखनऊ एवं नोडल अधिकारी श्री श्रवण कुमार ने कृषकों की आयु दोगुनी करने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना ‘‘कृषक उत्पादक संगठन’’ (एफ0पी0ओ0) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन एवं अन्य सम्बंधित कार्यो से जुड़े 10 किसान मिलकर एक समूह बनाकर इसका संचालन करते है। उन्होंने एफ0पी0ओ0 की आवश्यकता एवं लाभ को विस्तार से समझाते हुए कहा कि कृषि मंे व्यवसायीकरण को बढावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्किम के लाभ, संरचना एवं संगठन के पंजीकरण आदि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दिया। जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने कृषक हित में विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ-साथ कहा कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि किसान भाई विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही अनुदान का लाभ ले, बताया कि इस वर्ष अबतक 1 करोड़ 90 लाख रू0 की धनराशि विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान के रूप में किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। जनपद के प्रगतिशील किसान श्री सुरेन्द्र राय ने किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ एवं खेती बाड़ी से सम्बंधित जानकारी दिया तथा कहा कि भूमि के उर्वरा शक्ति को बढाने के लिए किसान भाई अपने खेतो में फसल अवशेषों को विल्कुल न जलाये। उन्होंन कहा कि फसल अवशेष के जलाये जाने से मिट्टी मे मौजूद जैविक खाद बनाने वाले कीट मर जाते है जिससे इससे सबसे ज्यादा नुकसान स्वंय किसानो का ही होता है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद, अवधेश सिंह, सहित जनपद के प्रगतिशील किसान एवं जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।