Monday, March 17, 2025
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी द्वारा मिनी स्टेडियम का उद्घाटन

कप्तानगंज। बस्ती। विकासखंड के बिहरा ग्राम सभा के अंतर्गत औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार बस्ती के पूर्व खेल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित कर जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन द्वारा शनिवार को लोकार्पण किया गया । यह मिनी स्टेडियम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया की योजना के तहत निर्मित किया गया। जिलाधिकारी ने स्टेडियम के उद्घाटन के आज के दिन को बहुत ही पावन और तीन महात्माओं महर्षि बाल्मीकि, सरदार बल्लभ भाई पटेल और श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म के दिन से जोड़ते हुए समाज के लिए इसे बहुत ही महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने का भरपूर अवसर मिलेगा । जिसमें बाली बाल ,कबड्डी, टेनिस, दौड़ ,कूद, खो खो आदि अनेक खेलों के खिलाड़ी इसमें भरपूर अभ्यास कर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे। ग्रामीण और शहर के बीच सोच और साधन का ही अंतर बताते हुए इस खेल के मैदान में बिजली, पानी ,शौचालय तथा चेंजिंग रूम जैसे आवश्यक आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया । इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने इस स्टेडियम के निर्माण में प्रशिक्षु एसडीएम विकास खंड अधिकारी विनय कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी शेष राम दिवाकर ,प्रधान कमला देवी आदि को धन्यवाद देते हुए इसमें बाकी सुविधाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल द्वारा ग्राम सचिव शेष राम दिवाकर को स्मृति चिन्ह तथा जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ग्राम प्रधान, जेई डीआरडीए को उप जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर लखनऊ के मिस्टर इंडिया और मिस्टर यूपी के खिताब के बॉडीबिल्डर राज चौधरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के प्रभारी डॉक्टर विनोद, युवा कल्याण अधिकारी, इंद्रजीत मौर्य, पूर्व प्रधानाचार्य राम कोमल सिंह, शिवपूजन वर्मा, प्रधान अध्यक्ष कपिल देव चौधरी तथा विकासखंड के समस्त कर्मी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार शुक्ला ने किया।