Saturday, July 6, 2024
बस्ती मण्डल

12 फरवरी 2021को होगा सूर्या हॉस्पिटल का होगा भव्य उद्घाटन

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के चर्चित समाजसेवी व सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी शिक्षा के क्षेत्र में पूर्वांचल में अलख जगाने वाले स्व.पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी पद चिन्हों पर चलकर अब स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए गरीब मरीजों की समस्या को देखते हुए हास्पिटल खोलने का निर्णय लिया है। नव वर्ष 2021 के आगाज पर जिले की प्रतिष्ठित संस्था सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकण्ड्री स्कूल सहित दर्जन भर शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक व जिले के चर्चित समाजसेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने सूर्या हास्पिटल व पैरामेडिकल कालेज खोलने का संकल्प लिया और साकार होता दिख रहा है। एक कहावत है की ‘‘मंजिले उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है’’, यह बात जिले के समाज सेवी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी पर सटीक बैठ रहा है। अपने 43वर्ष की उम्र में डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी शिक्षा, समाजसेवा के क्षेत्र में जो कीर्तिमान स्थापित किया है, वह शायद कम लोग ही अर्जित कर पाते है। शिक्षा, समाजसेवा के मापदण्ड को पूरा करते हुए स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी का हाथ बढ़ा है, वह सफलता की सीढ़ी को लक्ष्य तय करने के लिए खिलखिला रहा है। सूर्या हास्पिटल की स्थापना करने के पीछे डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी की सोच है की गरीबों को इलाज के लिए गोरखपुर, लखनऊ व दिल्ली जैसे शहरों का चक्कर न काटना पड़ेगा। अच्छे चिकित्सकों, संसाधनों से लैस करने की व्यवस्था अभी से प्रबन्धन कमेटी करने में जुट गयी है। सूर्या हास्पिटल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए प्रबन्धक कमेटी की नजर तीव्रगति से चल रहीं है। सूत्रों की बातों को माने तो सूर्या हास्पिटल में सभी प्रकार के मरीजों का इलाज सुयोग्य चिकित्सको की देख-रेख में किया जायेगा। सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी निर्माण कार्य का निरीक्षण गहनता से लगातार कर रहें है। सूत्रों की बातों को माने तो पूर्वांचल के नामी चिकित्सक सूर्या हास्टिपल में अपनी सेवा देने के लिए इच्छा व्यक्त कर चुके है, और प्रबन्धन अच्छे चिकित्सकों के बैठने की समुचित प्रबन्ध का इंतजाम करने का वीणा भी उठा लिया है। जनपद संतकबीरनगर सहित पूर्वांचल के लोगों में सूर्या हास्पिटल खुलने की सूचना पर उत्सुकता दिखायी दे रहा है। सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी के इस सराहनीय निर्णय का चैतरफा सराहना हो रहीं है। इस अवसर पर शिक्षक नितेश त्रिपाठी सूर्या एकेडमी के व्यवस्थापक बलराम यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।