Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

संतकबीर नगर के ब्लूमिंग बड्स में बाल मेले का भव्य आयोजन

संतकबीर नगर : ब्लूमिंग बड्स एवं कँगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल इंडस्ट्रियल एरिया में बाल मेलें का भव्य आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने जहां तरह-तरह की दुकानें लगाया, वहीं विलुप्त हो रही सांस्कृतिक धरोहरों की अनूठी छटा देखने को मिली। मेले का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन जी और सिविल बार एसोसिशन के अध्यक्ष महिप बहादुर पाल, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ पांडेय, समाजसेवी कैलाश नाथ रूंगटा ने फीता काटकर किया और आसमान में सुख शांति का प्रतीक कबूतर उड़ाया. इसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रमों को गति प्रदान की। फिर बारी-बारी से बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान अतिथियों का स्वागत प्रभा देवी ग्रुप के समन्वयक विजय राय, एग्जीक्यूटिव हेड गिरीश चंद पांडेय, व्यवस्थापक प्रमुख राजेश कुमार पांडेय, रवि प्रताप सिंह और रिया मेहता ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया। मेले में स्वास्थ्य कैम्प, यातायात जागरुकता, स्वास्थ्य जागरुकता, स्वच्छता के साथ-साथ मिठाईयों, चाट, गुब्बारों सहित अनेक पकवानों के स्टॉल लगाए गए। इसके अलावा विलुप्त हो रही कठघोड़वा की नाज, मिट्टी के वर्तन कुम्हार, कठपुतली की नाच, मदारी द्वारा बंदरों का खेल, सपेरा, बांसुरी की कलाकारी, जादूगरों द्वारा करतब दिखाना भी देखने को मिला। बाल मेलें में विभिन्न प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा है, जहां बच्चों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विविध मॉडलों को देखकर छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में मानसिक स्तर का पता चलता है। वहीं इस मौके पर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वैभव चतुर्वेदी बाल मेलें में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और उत्साहवर्धन के लिए इनाम भी वितरित किया।*

_*अभिभावकों और बच्चों ने मेलें का उठाया लुफ्त, मुख्यअतिथि ने सराहा…*_

*इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ब्लूमिंग बड्स एवं कँगारू किड्स प्री प्राइमरी स्कूल परिसर में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समा बांध दिया। विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ स्टॉल लगाकर मस्ती की पाठशाला लगाई। विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान अभिभावकों संग बच्चो ने जमकर खरीदारी की। अतिथिगणों ने स्टालों का निरीक्षण कर बच्चो की दुकानों से खरीददारी कर क्वालिटी परखी। उत्साहवर्धन के लिए इनाम भी वितरित किया। मुख्यअतिथि जिला प्रचारक राजीव नयन जी ने नौनिहालों का उत्साह बढ़ाया। प्रभा देवी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने वि‌द्यार्थियो की प्रशंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया और कहा कि प्रभा देवी ग्रुप पूर्वाचल ही नही बल्कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बच्चे ही राष्ट्र के भविष्य हैं इसलिए उनको संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना हम लोगों का उत्तरदायित्व है। प्रधानाचार्य दिनेश चंद पांडे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें असीम संभावनाएं दिखती हैं इसलिए बच्चों का सर्वांगीण विकास करना हमारे संस्था की प्राथमिकता है। छोटे-छोटे बच्चों के विज्ञान प्रदर्शनी, खेल प्रदर्शनी व जादू का कार्यक्रम देख विभिन्न रूपों में सजे बच्चों की कला देखकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर खलीलाबाद गुरुद्वारा के अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल जज्जी, दो सोनी सिंह, शुभम राय, उमंग छापड़िया, अमित मिश्रा, कन्हैयालाल वर्मा, श्याम मंगल जी, सत्यव्रत मिश्रा, मनीष मिश्रा, जितेंद्र यादव, सुमित राय, बृजेश पांडे, डीएन पांडे, विजय त्रिपाठी, संजय राय, विनोद वर्मा समेत अनेक लोग मौजूद रहे हैं।*