Tuesday, June 25, 2024
बस्ती मण्डल

डॉ नवीन को मिला श्रुशुत सम्मान 2021

बस्ती। जनपद के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर नवीन सिंह के उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया है। उन्हें नववर्ष के अवसर पर कृषक संगठनों द्वारा चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए श्रुशुत सम्मान 2021 से नवाजा गया। यह सम्मान जनपद के प्रगतिशील कृषकों द्वारा होटल बालाजी प्रकाश में प्रदान किया गया । सम्मान देने वालों में प्रगतिशील कृषक राममूर्ति मिश्र, अरविंद बहादुर पाल, वृजेन्द्र बहादुर पाल, परमानंद सिंह, शोभित मिश्र , सहित अनेकों कृषक सम्मिलित रहे। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक राममूर्ति मिश्रा ने कहा कि डॉ नवीन सिंह जनपद के एकमात्र ऐसे एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सक हैं जिन्होंने हजारों लोगों को बिना किसी दवा के ही ठीक किया है।यह अपने आप में एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोरोना काल में जहां चिकित्सक मरीजों को छूने से डरते रहें हैं वही डॉक्टर नवीन को एक्यूप्रेशर चिकित्सा से जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज बिना औषधियों के ही कर दिखाया। प्रगतिशील कृषक बृजेंद्र बहादुर पाल ने कहा कि उन्हें गठिया की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कुछ ही दिनों के इलाज से उनका पूर्ण रूप से जड़ से खत्म हो गया। उन्होंने ऐसी पद्धति को बढ़ावा देने की बात भी कही। इस मौके पर सम्मान पाने से अभिभूत डॉक्टर नवीन सिंह ने कहा की किसानों ने आज उनका सम्मान कर उनकी जिम्मेदारियों को और भी बढ़ा दिया है। मैंने वर्षों से प्राकृति आधारित चिकित्सा पद्धति का उपयोग करते हुए इलाज किया है, उन्होंनेऔर भी लोगों को इस चिकित्सा पद्धति में आने लाने की बात कही। डॉ नवीन सिंह के श्रुशुत सम्मान से सम्मानित होने पर योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा,डॉ राम मोहन पाल, जेपी सिंह, डॉ एल के राय उमेश कुमार, सन्नो दूबे, श्रीमती संगीता यादव, अमरेश प्रताप सिंह नवजोत सिंह ,डॉ शची श्रीवास्तव सहित अनेकों लोगों नें प्रसन्नता व्यक्त की है।