Tuesday, May 7, 2024
बस्ती मण्डल

जिले के नोडल अधिकारी ने अतिसंवेदनशील तटबंध का किया निरीक्षण

दुबौलिया/बस्ती।(सुनील कुमार उपाध्याय) रविवार को जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजल अब्बास रिज़वी ने अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर तटबंध का निरीक्षण कर बाढ पीडितो मे राहत सामग्री का वितरण किया।
11बजे अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर पुर के बाढ राहत चौकी पहुचे नोडल अधिकारी ने तटबंध पर अब तक हुए तटबंध बोल्डर पिचिंग व मरम्मत के कार्यो का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद बाढ खंड के अधिषाशी अभियंता दिनेश कुमार से तटबंध की सुरक्षा के लिए किये गये उपायो के बारे मे जानकारी हासिल किया। बाढ खंड विभाग द्वारा लगाये गये मैप से प्रोजेक्ट द्वारा हुए कार्य व सरयू नदी मे आई बाढ के बारे मे गहनता से जानकारी लिया।मैप के माध्यम से नदी किस किस स्थान पर तटबंध से सट कर बह रही है।और कहा तटबंध से दूर बह रही है। नदी के सभी बिन्दुओं पर जानकारी हासिल किया। तटबंध पर लगे सीसीटीवी को चौबीसो घन्टे चालू रखने का निर्देश दिया। इस के बाद इसी तटबंध पर करोडो की लागत से बने हुए पायलट प्रोजेक्ट के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। एव अधिषाशी अभियंता से जिले के तटबंध के बिषय मे जानकरी लिया।और संवेदनशील स्थलो पर कर्मचारियो को लगा कर निगरानी रखने को कहा। इस मौके पर सीडीओ डा0 राजेश प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, एसडीएम हर्रैया सुखबीर सिह, तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप , नायब तहसीलदार निखलेश कुमार, बीडीओ श्वेता वर्मा, एडीओ आई एसबी चन्द्र शेखर सिंह,राजस्व कर्मी उदय राज वर्मा , सूर्य दत्त चौधरी, अजय प्रताप, दीनदयाल, शेष राम दिवाकर, कपिल देव शुक्ला सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

सरयू नदी के बाढ के पानी से घिरे सुविखा बाबू 73 ,आराजी डूही एहतमाली 32 एंव मुस्तहकम 7 परिवारो के बाढ पीड़ित मे राहत सामग्री का वितरण किया। जिले के नोडल अधिकारी शाहिद मंजल अब्बास रिज़वी कटरिया गांव के पास तटबंध पर करीब 120 बाढ पीडितो मे राहत किट का वितरण किया। नोडल अधिकारी सुविखा बाबू गांव के लोगो ने गांव से तटबंध तक आने वाली कच्ची सड़क को और ऊंचा करने की मांग किया। जिस पर नोडल अधिकारी ने सीडीओ डा0 राजेश प्रजापति से इस समस्या के निदान को जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा0 प्रभाकर चौधरी से बाढ प्रभावित गांवो मे दवा का वितरण, गाव मे एन्टी लार्वा दवा का छिड़काव कराने को कहा।और एन्टी स्नेक्स वैक्सीन अस्पताल पर रखने को कहा। जिसपर डा0 प्रभाकर चौधरी ने बताया की अस्पताल पर एन्टी स्नेक्स वैक्सीन अस्पताल पर मौजूद है।

स्वास्थ्य विभाग ने लगातार दूसरे दिन कैम्प लगाकर बाढप्रभावित लोगों मे दवा वितरण किया।सीएचसी प्रभारी डा.प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व मे कटरिया चांदपुर तटबंध पर बाढप्रभावित गांव सुविखाबाबू, आराजीडूही धरमुपुर एहतमाली,व मुस्तहकम के लोगों मे जरूरी दवा वितरित किए।