Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

अवशेष कार्यो का भुगतान कराये जाने की मांग

बस्ती । अखिल भारतीय प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में निवर्तनमान ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधि मण्डल ने बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि 1995-96 में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल एक वर्ष के लिये बढाया गया था, इस वर्ष प्रदेश सरकार ने कार्यकाल बढाने की जगह जनता द्वारा चुने गये ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कर मनमाने ढंग से प्रशासक नियुक्त किया गया है। ग्राम प्रधानों ने शासन के निर्देश पर पंचायत भवन एवं सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया किन्तु इसका आधा अधूरा ही भुगतान हो सका है। ऐसी स्थिति में चुनाव से पूर्व तक ग्राम प्रधानों को यथावत बने रहने दिया जाय और अवशेष धनराशि का प्राथमिकता से भुगतान कराया जाय।
जिलाधिकारी को दिये 5 सूत्रीय ज्ञापन में ग्राम पंचायतों के कार्यों का अवशेष भुगतान शीघ्र कराये जाने, आशा बहुओं का तत्काल प्रशिक्षण कराये जाने, ग्राम पंचायत मतदाता सूची की खामियोें को दूर कराकर उसे पारदर्शी बनाये जाने आदि की मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष गंगाराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष परमहंस शुक्ल, छोटेलाल चौधरी, कपिलदेव चौधरी, श्याम चरण शुक्ल, जय प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र सिंह, महेन्द्र चौहान, श्रीराम पाण्डेय, राम सागर निषाद आदि शामिल रहे।