Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

वरिष्ठ अधिवक्ता ने वित्तमंत्री से जिए आयकर रिटर्न की तिथि बढ़ाने की अपील की

बस्ती।आज दिनाँक 28 दिसम्बर को आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने भारत सरकार के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर व जीएसटी के विभिन्न फ़ार्मो की तिथि बढ़ाने की अपील की है। अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने आयकर रिटर्न फाइल करने की तिथि 31दिसम्बर 2020 से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 करने की माँग की, उन्होंने कहाँ कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए कोई भी व्यापारी व सामान्य आयकर दाता समय से ना तो अपने अधिवक्ता से मिल पाया और ना ही चार्टर्ड अकाउंटेंट से जिस कारण रिटर्न फाइल करने में देरी हो रही हैं, कोरोना की वजह से व्यवसाय बहुत प्रभावित हुआ है। कोरोना काल मे सभी दुकानें बंद रही, जिस कारण व्यापार बहुत प्रभावित हुआ है, करोना के संकट से पुरा देश जूझ रहा है , आज भी स्थिति सामान्य नहीं है कई व्यवसाय तो बंद हो गए हैं ऐसे में व्यापारियों को सहूलियत दिया जाए और उन पर कोई भी पेनल्टी ना लगाई जाए।वित्त मंत्री से निवेदन है कि आयकर रिटर्न्स के डेट की तिथि को बढ़ाने के कृपा करें।