Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

आशाओं का प्रशिक्षण प्रारम्भ

बस्ती।राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी आशाओं का माड्यूल 6-7 का प्रथम चरण का प्रशिक्षण ANMTC बस्ती में आज से शुरु किया गया यह प्रशिक्षण 05 दिवस तक चलेगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत शहरी आशा नवजात शिशुओं के घर पर जा कर भ्रमण करेगी तथा खतरे के लक्षण से बचने के उपाय के बारे में समुदाय में बताएगी इससे शिशु मृत्यु दर में कमी होगी। प्रशिक्षण में जिला समन्वयक शहरी स्वास्थ्य सचिन चौरसिया ने बताया कि शहरी आशाओ को इस कार्य के लिए 250 रुपये भुगतान किया जाएगा। प्रत्येक प्रसव अगर संस्थागत हुआ है तो 06 बार आशा को नवजात शिशुओं के घर जाना होगा अगर घरेलू प्रसव हुआ है तो 07 बार भ्रमण किया जाएगा। भ्रमण क्रमशः 01,03, 07,14,21,28,42 वे दिन भ्रमण किया जाएगा। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डॉ सी0के0 वर्मा,डॉ राकेश मणि त्रिपाठी, डॉ अजित कुमार कुशवाहा, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक राकेश पांडेय, डी0सी0पी0एम0 दुर्गेश मल्ल,मंडलीय सलाहकार दिनकर कुमार, मंडलीय मॉनिटर सुरेंद्र शुक्ला,रोहन धवन आदि मौजुद रहे। प्रशिक्षक में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी,तारावती सिंह,गौरीशंकर।