चोरी की छह बाइक बरामद एक गिरफ्तार
बस्ती। जिले के हर्रैया पुलिस ने शातिर बाइक चोर को पकड़ने में सफलता मिली। कुख्यात बाइक चोर टोनी चौधरी गैंग में शामिल रहे चुके आरोपी राज पांडेय के कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनमें नवाबगंज गोंडा से चोरी बाइक भी शामिल है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि एसओ हर्रैया की टीम ने रविवार देर रात कबाड़ी के पास चोरी की बाइक बेचने के मकसद से जाते समय संसारीपुर चौराहे पर शातिर राज को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की पांच अन्य बाइक छिपाकर रखने की जानकारी दी। टीम ने उसकी निशानदेही पर उन बाइकों को भी बरामद कर लिया। तलाशी में राज के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने बरामद की गई सभी बाइकों का ब्यौरा दिया है। इसके अनुसार एक अक्टूबर को तहसील परिसर हर्रैया से चोरी हुई बाइक यूपी51-एएन-2464, तीन अगस्त को हर्रैया के एसबीआई शाखा के पास से चोरी यूपी 43 एक्स-4946 बाइक भी बरामद की गई है। इसका नंबर प्लेट बदला गया है। दिसम्बर 2019 में कुचैला थाना हर्रैया के पास से चोरी बिना नम्बर लिखी बाइक बरामद हुई है, इसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी51एके -3642 है।
12 फरवरी को बादशाह मैरेज हाल कोतवाली के पास से चोरी बाइक का नंबर प्लेट भी बदला गया है। इसका वास्तविक नंबर यूपी 51यू 5219 है। दिसम्बर 2019 में कटरा, गोण्डा से चोरी यूपी 51 एजे-3894 नंबर लिखी बाइक बरामद की गई है, इसका वास्तविक रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 51 यू-6292 है। गोंडा के नवाबगंज से चोरी यूपी 40 ई-4377 बाइक पुलिस ने बरामद की है।