Monday, June 17, 2024
बस्ती मण्डल

सचिव कोर्स,बेसिक कोर्स फ़ॉर कमिश्नर्स के लिये ऑन लाईन पंजीकरण शुरू-कुलदीप सिंह

बस्ती। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय महानगर लखनऊ के तत्वाधान में सचिव कोर्स,बेसिक कोर्स फ़ॉर कमिश्नर्स के लिए ऑन लाईन पंजीकरण शुरू हो गया है,अगस्त माह में होने वाले ऑनलाइन कोर्स का पंजीकरण शुरू हो गया यह,यह जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने बताया कि प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव और प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड देवकी शोभित से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जिला मुख्यायुक्त,स्काउट गाइड कमिश्नर्स और जिला सचिव स्काउट गाइड को यह कोर्स करना अनिवार्य है।
जनपद बस्ती से जिला मुख्यायुक्त/जिला विद्यालय निरीक्षक दल सिंगर यादव, स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह,जिला सचिव हरेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव प्रगति यादव,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित कुमार शुक्ल आदि की रहेगी सहभागिता।