Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना की

।नगर बाजार/बस्ती(शकील खान) नगर पंचायत नगर बाजार में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। रविवार की शाम डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की।

छठ पूजा पर्व दीपावली से छह दिन बाद शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था। इसी मान्यता के साथ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए छठी उत्सव मनाया जाता है। रविवार की शाम नगर पंचायत नगर बाजार श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर के निकट पोखरे में खड़े होकर डूबते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने फल, फूल, गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की। वहीं नगर पंचायत नगर बाजार द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए पोखर के आसपास विद्युत व्यवस्था व चाय, पानी, प्रसाद आदि की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राणा, पूर्व ब्लाक ब्लाक प्रमुख तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा दिनेश प्रताप सिंह, देवेश दर द्विवेदी, रणजीत सिंह, विजय श्रीवास्तव, राजेश त्रिपाठी, आशीष सिंह, विक्रांत पांडे, सहित सम्मानित नगर पंचायत वासी मौजूद रहे।