Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

ग्राम पंचायत महुआरी में विकास कार्यों की हुई जांच

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा)गुरुवार सेमरियावां ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत महुआरी में ग्राम पंचायत निवासी इरफान अहमद पुत्र इकबाल अहमद ने 8 अक्टूबर को जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों को फर्जी तरीके से भुगतान कराकर विकास कार्यों में वित्तीय गबन एवं अनियमितता बरतने का ग्राम प्रधान, सचिव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था।
जिस पर जिलाधिकारी ने
ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में अनियमितता की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए भेजा था।
गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित किये गये एक्सईएन नलकूप लालचन्द तथा सहायक अभियंता ड्रेनेज खण्ड सतीशचन्द्र ने महुआरी
में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जूनियर हाईस्कूल का कायाकल्प कार्य पर भुगतान, इरशाद के घर से रामपुर के घर तक खडंजा निर्माण कार्य पर भुगतान, वित्तीय वर्ष 2019-20 में नरेगा योजना के अंतर्गत बेलहवा पोखरा खुदाई का की जांच की जहाँ ग्रामीण अबरार अहमद ने बताया कि जेसीबी से खनाई की गयी तो कुछ ग्रामीणो ने बताया की मशीन और नरेगा मजूरों द्वारा काम करवाया गया हैं। इस दौरान विकास कार्यों के कूल विभिन्न 42 बिंदुओं पर जांच की गयी। इस संम्बंध में एक्सईएन नलकूप लालचन्द ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच की गयी हैं अभिलेखों को देखकर एवं शिकायत कर्ता द्वारा दिये गये विभिन्न मदो के भूगतान के साक्ष्यों का मिलान कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपी जायगी उसके बाद आगे की कारवाई की जायेगी।