Thursday, July 4, 2024
बस्ती मण्डल

रेन्नजर सहित तीन निलंबित, डिप्टी रेन्नजर कार्यालय से किये गये सम्बद्ध

हर्रैया/बस्ती।वृक्षारोपण अभियान में वन विभाग का घोटाला सामने आया है, जिसमें रेन्नजर सहित तीन निलंबित व डिप्टी रेन्नजर कार्यालय से सम्बद्ध किये गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएफओ की जांच में वृक्षारोपण व ट्री गार्ड निर्माण मे अनियमितता पायी गयी थी जिसके चलते रेंजर विनोद नायक, वन रक्षक राजेन्द्र राम वर्मा भीटी मिश्र बीट, पौधशाला प्रभारी प्रेम प्रकाश कनौजिया को निलंबित कर दिया गया तथा डिप्टी रेंजर अजय शंकर शुक्ला को मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो भीटीमिश्र (हसीनाबाद) बीट में न वृक्षारोपण हुआ और न ही पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए तार लगा कर किया गया घेरा बन्दी भी कागजों तक ही सीमित रहा। यदि जनपद मे सही से वृक्षारोपण व ट्री गार्ड की जाँच हो तो और भी लोगो पर गाज गिर सकती है।