Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

दुकानों को बगैर कोई नोटिस दिये बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करना न्यायसंगत नही-डॉ दीपेन्द्र सिंह

बस्ती। बगैर नोटिस चर्च गेट पर दर्जनों दुकानों को ध्वस्त किये जाने के संदर्भ में कांग्रेस नेता एवं जिला महासचिव डा. दीपेन्द्र सिंह की अगुवाई में पार्टी के लोगों ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर दुकानदारों को पुनः स्थापित किये जाने की मांग किया है। अपर आयुक्त को दिये ज्ञापन में कांग्रेस नेता ने कहा है कि रविवार को चर्च गेट पर कई दशकों से व्यापार कर रहे लोगों की दुकानों को बगैर कोई नोटिस दिये बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया।

जबकि 50-60 साल से वहां व्यापार कर रहे लोग चर्च को किराया दे रहे थे, उनके पास जमीनों के एग्रीमेन्ट हैं और मोटी रकम एडवांस के रूप में भी दे चुके हैं। वर्षों से जिसे चर्च की मिल्कियत लोग समझ रहे थे, अचानक स्थानीय प्रशासन उस पर अपना हक जताने लगा। मानवीय संवेदनाओं को दरकिनार कर दुकानों को उजाड़े जाने की हम कांग्रेसी इसकी घोर निंदा करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा हटाये गये दुकानदार महज किरायेदार थे, न कि जमीनों के मालिक। चर्च प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को द्विपक्षीय वार्ता कर मामले का सर्वमान्य हल निकालना चाहिये था, उनका रोजगार छीन लेना किसी भी दशा में उचित नही है। ये क्रूरता की हद है।

सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने चर्च के इर्द गिर्द हटाई गयी दुकानों से सम्बन्धित जमीन का मालिक कौन है, तय करते हुये किरायेदारी को बहाल किये जाने, सम्बन्धित स्थान पर यदि कामर्शियल काम्प्लेक्स का निर्माण हो तो पूरी सहानुभूति बरतते हुये आसान शर्तो पर पहले उन्हे मौका दिये जाने जिन्हे उजाड़ा गया है, वर्षों से दुकान चलाकर अपना परिवार चलाने वाले लोगों को उजाड़ने से पहले उन्हे पुनः स्थापित करने का रोडमैप तैयार किये जाने तथा अतिक्रमण हटाने से कम से कम एक माह पूर्व दुकानदरों को नोटिस दिये जाने की मांग किया है। युवा कांग्रेसी एवं जिला सचिव विवेक श्रीवास्तव ने कहा प्रशासन ने उजाड़े गये दुकानदरों के बारे में सहानूभूति का रवैया अख्तियार नही किया तो कांग्रेस चुप नही बैठेगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से बृजकिशोर, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद सिंह, मोहम्मद कमर, श्रवण कुमार गुप्ता, राजू गुप्ता, दयाशंकर, जयप्रकाश, अजय कुमार, मनीष कुमार, अनिल सिंह, कमल लखमानी, जुम्मन, राजेन्द्र गुप्ता, प्रदीप कुमार, विशाल गुप्ता, राजमणि गुप्ता, बृजेश चौधरी, सतीश कुमार, कुलदीप सिंह, ढिनकान प्रसाद, अशोक कुमार, रामशकल चौधरी, हरीश कुमार, रामतौल, रामनिहोरे, भोला प्रसाद आदि मौजूद थे।