रोटरी करती रहेगी गुरु जनों का सम्मान-डा. डी के गुप्ता
बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन के अंतर्गत शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नेशन बिल्डर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया,ऑनलाइन संपन्न हुए कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करते हुए रोटरी क्लब मिड टाउन बस्ती के अध्यक्ष डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब जिस तरह से पूरे विश्व से पोलियो को मिटाने में अपना सहयोग दिया उसी प्रकार अब रोटरी क्लब पूरे विश्व से अशिक्षा को मिटाने और शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाने का कार्य कर रही है यह क्लब शिक्षा के स्तंभ गुरुजनों का सदैव सम्मान करती है | इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा निधि गुप्ता ने इस अवसर पर सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को डा.अश्वनी सिंह,डा. मनोज कुमार,डा. जीपी मिश्र, अजित प्रताप सिंह, गुलाब,कुलदीप सिंह,सत्या पाण्डेय, मंजर अली,विवेक वर्मा,आशीष श्रीवास्तव, आदि ने सम्बोधित करते हुऐ अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में योगदान दे रहे लोगों को रोटरी द्वारा सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में कुलदीप सिंह,सत्या पाण्डेय, कंचनमाला त्रिपाठी,नीलम सिंह,सबीहा खातून,अनिल पाण्डेय, अनीस,मंजर अली,मलका,जया, अर्चना,आलोक शुक्ल,अजय श्रीवास्तव, पुष्प लता पाण्डेय,रमा शर्मा,ऋतु गुप्ता, विनीत गुप्त,नन्दिनी आदि शामिल रहे।
अंत मे सचिव रोटेरियन अरुण कुमार,रोटेरियन ऋषभ राज ने राष्ट्र गान करवाकर कार्यक्रम का समापन किया।