Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

काशी की होली मंगलवार और सभी जगह बुधवार को धूम धाम से मनाया जाएगा – पं. गुरु प्रसाद पाण्डेय

बस्ती । गुरु प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि श्री महावीर पंचांग अनुसार इस बार पूर्णिमा का मान 6 मार्च सोमवार को होगा एवं सोमवार को दिन 03:57 बजे के बाद पूर्णिमा तिथि आ जायेगी। और होलिका दहन पूर्णिमा तिथि की रात में भद्रा के पश्चात् किया जाता है इसलिये 6 मार्च सोमवार को भद्रा रात 12:23 बजे से लेकर रात 01:35 बजे के मध्य होलिका दहन का मुहूर्त्त बन रहा है। इसी समय के बीच ढुण्ढा राक्षसी का पूजन कर “ओं होलिकायै नमः” कहते हुए विधि-विधान से होलिका दहन किया जायेगा।
स्नान दान के लिये पूर्णिमा एवं काशी में रंग की होली प्रसिद्ध पर्व 7 मार्च मंगलवार को मनाया जायेगा। काशी की परम्परा के अनुसार होलिका दहन के बाद से ही रंग की होली प्रारम्भ हो जाती है।और अन्यत्र सभी जगह होली 8 मार्च दिन बुधवार को ही मनाया जाएगा ।