शिक्षक समाज का निर्माता होता है -विधायक जय चौबे
संतकबीरनगर-जितेन्द्र पाठक| आज शिक्षक दिवस का पर्व जिले में धूमधाम से मनाया गया हालाकि इस शिक्षक दिवस में बच्चे तो स्कूल में नही पहुचे लेकिन विद्यालय प्रबंध तंत्र शिक्षकों के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। शहर के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी सहित निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षक दिवस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर सबसे पहले केक काटकर लोगों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया उसके बाद शिक्षकों को अंग वस्त्र और शील्ड और पेन देकर सम्मानित किया गया। शहर के प्रतिष्ठित सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी खलीलाबाद के प्रांगण में शिक्षक दिवस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण पूर्व जय चौबे, एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, नाथनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी,निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने सबसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और पूर्वांचल के मालवीय कहे जाने वाले स्वर्गीय पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद केक काटा उसके बाद सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र शील्ड और पेन देकर सम्मानित किया।राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान से चयनित हुए हरि प्रकाश पाठक का भी सूर्या एकेडमी परिवार ने सम्मान किया ।इस दौरान सदर विधायक जय चौबे ने कहा की समाज के निर्माण में शिक्षक की एक अहम भूमिका होती है शिक्षक समाज का गुरु होता है उन्होंने कहा कि हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए और उनके बताए गए मार्गो पर चलकर समाज का निर्माण करना चाहिए। एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक का स्थान सबसे ऊपर होता है शिक्षक पहला गुरु होता है अतः हम सभी को अपने शिक्षक और गुरु का सम्मान करना चाहिए।इस दौरान सीपी श्रीवास्तव ,हीरालाल त्रिपाठी,रविनेश श्रीवास्तव,सरद त्रिपाठी,नितेश द्विवेदी,चिंतामणि उपाध्याय, नाजिया, व्यवस्थापक बलराम यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।