Thursday, June 27, 2024
बस्ती मण्डल

शासन प्रशासन व नगरपंचायत की मनमानी से दुकनदारो व राहगीरों को हो रही है परेशानी

हरैया/बस्ती। नगरपंचायत के अधिकारी व कर्मचारी हों अथवा राजस्वकर्मी सब छोटे दुकानदारों को कब्जा बेदखल करने हेलमेट, पन्नी,व मास्क को लेकर चालान काटने में तो तत्परता दिखाते हैं मगर न ही बडे लोगों को कब्जा बेदखल कर पाते हैं न ही आवश्यक जनसुविधा दे पाते हैं नगर पंचायत में एक पार्क या गौशाला की व्यवस्था तो दूर दो दशक पूर्व तक संचालित काजीहाऊस भी नदारद है ऐसे में छुट्टा जानवर आये दिन बाजार में अपने सीमा विस्तार की लडाई लडते नजर आते हैं जिससे ठेला पटरी दुकानदारों व राहगीरों को आये दिन काफी समस्या होती है जिसको लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी कई बार आवाज बुलंद कर चुके हैं किन्तु जिम्मेदारों के उपर कोई असर नहीं दिख रहा है।