Sunday, June 30, 2024
बस्ती मण्डल

आकाशीय बिजली से किसान घायल

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) सोमवार को हो रही तेज बारिश के बीच मुडेरवा थाना क्षेत्र के सिरौती गांव निवासी एक ब्यक्ति खेत में काम करते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आगया।और घायल होकर वहीं गिर गये,कुछ देर घर नहीं आये तो उनका लड़का तलाश करते खेत में पहुंच गया।और इस बात की सूचना घर पर दिया।
सिरौती गांव निवासी 36वर्षीय उपेंद्र कुमार पांडेय सोमवार को अपरान्ह लगभग साढ़े चार बजे अपने खेत में मेंड बाध रहे थे।उसी दौरान आसमान तेज गरज के साथ बिजली चमकी और गिरी जिसकी चपेट में आकर उपेंद्र घायल होकर खेत मे ही गिर गये।कुछ देर जब वह घर नहीं आये तो उनका13वर्षीय पुत्र सुमित पिता की तलाश करते खेत में पहुंच गया।पिता को खेत में बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा देख फौरन घरपर आकर सूचित किया।घर से गये परिजन और ग्रामीणों ने उपेंद्र को उठाकर घर लाया।उसी दौरना पूर्व प्रधान अरून शुक्ल भी पहुंचे और गंभीर रूप से घायल उपेन्द्र को जिलाचिकित्सालय पहुंचाया।उपेन्द्र की शरीर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साईड में बुरी तरह झुलस गया था और एक पैर में गहरा जख्म भी हो गया है।इनका इलाज जिलाचिकित्सालय में बस्ती में चल रहा है