Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

किसानो के समर्थन में आए समाजवादी पार्टी के कार्य करताओ को पुलिस प्रशासन ने जबरन किया गिरफ्तार

बस्ती/कप्तानगंज। रविन्द्र यादव। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र 308 के कप्तानगंज ब्लाक के ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार ह्रदयराम यादव और कविंद्र चौधरी अपने सभी समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ता के साथ हलुआ बाजार से किसानो के सम्मान में अपने सभी साथियों को लेकर साइकिल यात्रा निकाली और किसान बिल वापस लो किसान एकता का नारा देते हुए हलुआ बाजार से गौर के लिए साइकिल यात्रा निकली थी और बीच में ही पुलिस प्रशासन ने ह्रदयराम यादव, अतुल चौधरी, प्रधान तूफानी यादव, विजय यादव, मस्तराम कनौजिया, समाजवादी रामवीर यादव, जितेन्द्र यादव जीत, हरिकेश यादव, समाजसेवी रामहर्ष यादव, शिवपाल यादव,अवधेश यादव, अनिल, आदि लोगो को जबरन गिरफ्तार किया गया।


और इनकी मांग है किसानों को उनका हक दे और किसन बिल MSP को जोड़ा जाए जिससे किसान अपनी फसल को सही मूल्य पर बेंच सके