Monday, July 1, 2024
बस्ती मण्डल

जिलाधिकारी ने वन स्टाप सेन्टर का काम 31दिसम्बर तक पूरा कराने का निर्देश

बस्ती। जिला महिला अस्पताल में प्रोबेशन विभाग के निर्माणाधीन वन स्टाप सेण्टर विलम्ब होने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त किया है। इसका निरीक्षण करके उन्होने ठेकेदार को 31 दिसम्बर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होने चेतावनी दिया है कि कार्य पूरा न करने पर उन्हे ब्लैकलिस्ट किया जायेंगा। हैसियत प्रमाण पत्र निरस्त करने की कार्यवाही भी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस सेण्टर का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सितम्बर माह में इसका निरीक्षण किया था। उस समय कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको के सहायक अभियन्ता सत्यप्रकाश सिंह ने आश्वासन दिया था कि अनुबन्ध के अनुसार 31 दिसम्बर तक निर्माण कार्य पूरा हो जायेंगा। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पाया कि अभी छत लगी है, जो 03 दिन बाद सटरिंग खुलेगी।
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार को चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि दिन-रात आदमी लगाकर कार्य पूरा कराये। उन्होने सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन अनुश्रवण करके समय पर कार्य पूरा कराये। उन्होने प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिया कि वे इसका नियमित निरीक्षण करें। साथ ही स्टाफ, फर्नीचर एवं अन्य संसाधन की व्यवस्था करें ताकि समय से इसे शुरू कराया जा सकें।