Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

व्यापारियों की बैठक में उठे मुद्दे, संघर्ष का निर्णय

बस्ती। अखिल एकता उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक पाण्डेय बाजार में जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के आवास पर हुई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव जायसवाल जी ने कहा कि व्यापारी समस्याओं के निदान के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जायेगी। संगठन व्यापारियों की आवाज बन कर इनकी सेवा में निरन्तर लगा है। संगठन का विस्तार देश के 20 राज्यों में हो चुका है। प्रयागराज में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में संगठन का प्रस्ताव पारित किया गया है। पटरी व्यवसायी से लेकर बड़े उद्योगपतियों व दुकानदारों को संगठन में जोड़ा जायेगा।
राष्ट्रीय सचिव राज कुमार , ,राष्ट्रीय संरक्षक के0डी0 चौधरी , प्रदेश आई0टी0 प्रभारी विमल पाण्डेय जी , प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल आदि ने व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
राष्ट्रीय संरक्षक के0डी0 चौधरी ने प्रस्ताव के बारे में बताया कि पटरी व्यवसायी से लेकर सभी व्यापारी भाइयों को व्यापारी बीमा योजना, सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारी सुरक्षा सेल, जी0एस0टी0समस्या व अनावश्यक चेकिंग समस्या का निदान, एक दिन साप्ताहिक बन्दी, बैंकिंग सरचार्ज पर छूट,उद्योग लगाने पर अनावश्यक नियमों में छूट आदि व्यवसाय से जुड़े समस्याओं को शामिल किया गया है। स्थानीय स्तर पर जो समस्यायें है उन पर भी संगठन के लोग ध्यान देकर इन समस्याओं के निदान के लिए शासन व प्रशासन को अवगत कराते हुए इसके निदान के लिए संघर्ष करेगें।
आई0टी0सेल प्रभारी विमल पाण्डेय ने लोकल फॉर वोकल विषय पर अपनी बात रखी । साथ -साथ जिलाध्यक्ष दिनेश ने इन्सपेक्टर राज्य पर व्यापारियोें की समस्याओं पर प्रकाश डाला । बैठक का संचालन प्रदेश उपाघ्यक्ष कुलदीप जायसवाल जी ने किया । बैठक में मुख्य रूप से नागेन्द्र, बजरंग लाल, गोकुल प्रसाद ,कुलदीप बनरवाल ,सत्येन्द्र पाल ,अमरदीप सिंह ,गिरधारी लाल,राजीव जायसवाल ,महेश, विपिन ,विकास,रत्नाकर ,अशोक,विपिन ,रमापति दूबे आदि शामिल रहे।