Wednesday, July 3, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम के आदेश के बाद भी नहीं हुई विकास कार्यो में मनमानी की जांच

बस्ती । बस्ती सदर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगिया में विकास कार्यो में व्यापक मनमानी, बिना कार्य कराये भुगतान ले लिये जाने के प्रकरण में जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जांच अधिकारी के रूप में 6 माह बीत जाने के बावजूद कोई जांच नहीं किया।
जोगिया निवासी राम सजीवन पाण्डेय ने उच्चाधिकारियों को शपथ पत्र देकर मांग किया है कि ग्राम प्रधान रामकृष्ण पाण्डेय और सचिव के मिलीभगत से विकास कार्यो के बंदरबाट की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई और सरकारी धन की रिकवरी कराया जाय। शपथ पत्र में राम सजीवन पाण्डेय ने कहा है कि ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर गड्ढे की खुदाई, सौन्दर्यीकरण, खण्डजा निर्माण, ताल की खुदाई, इण्टर लाकिंग, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल के फर्श निर्माण, हैण्ड पम्प, बोरिेंग आदि के नाम पर बड़े पैमाने पर बिना कार्य कराये बंदरबांट कर लिया गया। यही नहीं शौचालय, प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों से रिश्वत ली गई। पंचायत भवन निर्माण में भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। राम सजीवन पाण्डेय ने मांग किया है कि विकास कार्यो का स्थलीय सत्यापन कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराया जाय क्योंकि ग्राम प्रधान अपने प्रभाव, दबाव का प्रयोग कर जिलाधिकारी के आदेश पर भी भारी पड़ रहा है और जांच अधर में है। चेतावनी दिया है कि यदि एक सप्ताह के भीतर जांच न हुई तो वे जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।