Friday, June 28, 2024
बस्ती मण्डल

दबंगो में नहीं है पुलिस का खौफ

हर्रैय /बस्ती।पैकोलिया थाना क्षेत्र के भीटी मिश्र में विद्यालय के रास्ते पर दबंग द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने के लिए पुलिस द्वारा चेतावनी दी गयी थी। परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण जस का तस है। शायद दबंग में पुलिस का खौफ नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को वी0 एम0 एकेडमी के प्रबंधक द्वारा थानाध्यक्ष को दिए प्रार्थना पत्र में हरिराम निवासी भीटी मिश्र के द्वारा विद्यालय के रास्ते पर ईंट-पत्थर व पराली रखकर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया था। उसी दिन शाम लगभग 3:00 बजे पुलिस स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमणकारी को चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने को कहा था परंतु 3 दिन बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण जस का तस है इसे दबंग के लिए पुलिस का बेखौफ कहें या कुछ और।