विधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रताप नारायण पान्डेय का जन्मदिन मनाया गया
हर्रैया/बस्ती।पूर्व बिधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रताप नारायण पान्डेय कोटसाहब का 101वां जन्म दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आवास पर मनाया गया। लोगों ने बस्वर्गीय कोटसाहब के चित्र पर माल्यार्पण एंव पुस्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप पांन्डेय उर्फ बब्लू भैया ने कहा कि कोटसाहब ने अपने कार्यकाल में आम जनमानस की भलाई के लिए हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य किया है।
उनके अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए हमारा परिवार हमेशा आप सभी लोगों के साथ है। संचालन करते हुए पी सी सी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने कहा कि स्वर्गीय कोटसाहब द्वारा बिधान सभा के बिकास के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एंव किसानों की सिचाई के लिए नलकूपों का जाल बिछा कर सराहनीय कार्य किया है। हमेशा हम लोगों को पिता एंव गुरु की तरह मार्ग दर्शन करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव देबी प्रसाद पान्डेय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को आगामी 15 जनवरी 2021को बिधान सभा स्तर पर मनाया जाएगा।
कोटसाहब के जयन्ती पर कैलवरी आइडियल स्कूल में मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया गया। घनश्याम शुक्ला, घनश्याम बर्मा, घनश्याम पान्डेय, भगवत सिंह, बब्बन मिश्रा, जगदीश प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र बर्मा, अमर सिंह, रिआज अहमद, शईद मुक्ताज अहमद, हरिशंकर पान्डेय, शत्रुहन शुक्ल, रामजतन बर्मा, परमात्मा जायसवाल, हरिश्चन्द्र बर्मा, शिवप्रसाद पान्डेय, मुकल प्रताप पान्डेय, बिपुल पान्डेय, आर्यन प्रताप पान्डेय, सिद्धार्थ पान्डेय, डॉ सुनील पांडेय सहित तमाम लोगों ने पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।