Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

किसान विरोधी कानूनो को कांग्रेस सेवा दल बर्दाश्त नहीं करेंगा-गंगा प्रसाद मिश्र

बस्ती। कांग्रेस सेवादल ने कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुये इसे किसान विरोधी करार दिया है। सेवादल के कार्यकर्ता शास्त्री चौक पर इकट्ठा हुये और कृषि कानूनों तथा सरकार के विरोध में नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपकर किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की गयी।

जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद मिश्र ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून पूंजीपतियों के हित में बना है, इससे कृषि क्षेत्र से जुड़ी बहुसंख्यक आबादी पूजीनतियों की गुलाम हो जायेगी और सामाजिक, आर्थिक और प्रजातांत्रिक ढांचा कमजोर होगा। उन्होने कहा किसान विरोधी कानूनों को कांग्रेस सेवादल बर्दाश्त नही करेगा। वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमशंकर द्विवेदी, बाबूराम सिंह, शीतला शुक्ल, प्रशान्त पाण्डेय, सूर्यमणि पाण्डेय, नोमान अहमद, गिरजेश पाल आदि ने कृषि कानूनों को किसानों का डेथ वारण्ट बताते हुये इसकी वापसी तक संघर्ष जारी रहने का ऐलान किया। ज्ञापन सौपने वालों में उपरोक्त के अलावा शिव विभूति मिश्रा, जय प्रकाश अग्रहरि, अमरपाल सिंह, शिवप्रसाद चौधरी, महेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक पाण्डेय, मो. सलाहुद्दीन, मिण्टू श्रीवास्तव, सुन्दर सोनकर, अनुराग, प्रेमप्रकाश श्रीवास्तव, नीलम विश्वकर्मा, ज्ञान पाण्डेय, रिजवान, मो. मुदस्सिर, उदयभान यादव, अखिलेश गुप्ता, आफताब आलम आदि शामिल रहे।