Sunday, July 7, 2024
बस्ती मण्डल

आत्मनिर्भर भारत योजना में 20 लाख का ऋण वितरण

बस्ती। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम0 एस0 एम0 ई0 लोन मेला में कुल 3,54,825 इकाइयों को 10,390 करोड़ रुपए का ऋण उपलब्ध कराया। इसमें 3,24,911 नई एम0 एस0 एम0 ई0 इकाइयों को 9,074 करोड़ रुपए तथा पूर्व स्थापित 29,914 इकाइयों को ‘आत्मनिर्भर भारत योजना’ के अन्तर्गत 1,316 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया।

मुख्यमंत्री ‘एक जनपद एक उत्पाद योजना’ के प्रशिक्षार्थियों को उनके व्यवसाय से सम्बन्धी उन्नत टूल किट भी वितरित किया। वे एम0एस0एम0ई0 विभाग की ऋण वितरण के लाभार्थियों मुरादाबाद, हापुड़, गोरखपुर, वाराणसी, अलीगढ तथा टूल किट के गोरखपुर, प्रतापगढ, मथुरा, बरेली के लाभार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत योजना सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम औद्योगिक इकाईयों को ऋण प्रदान करके लाभार्थियों को समृद्ध बनाया जा रहा है। इस दिशा में कोविड-19 के दौरान 03 लोन मेला आयोजित किया गया। आज यह चौथा लोन मेंला आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश के एम0एस0एम0ई0 मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, उदयभान सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर बस्ती के कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक दयाराम चैधरी, अजय सिंह, संजय प्रताप जायसवाल, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ओडीओपी में श्रीमती साधना पाल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में रामजी, अरविन्द्र कुमार तथा श्रीमती मंजू को 20 लाख रूपये का ऋण वितरित किया। साथ ही ओड़ीओपी के तहत फर्नीचर उद्योग के लिए धनश्याम, सोमई, राममिलन, शिवप्रकाश, राजकुमार, जयनाथ शर्मा, रमेश लाल, लल्लन, चन्द्र प्रकाश को टूल किट का बैंग प्रदान किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक आरपी सिंह, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, राजकुमार शुक्ला, जनप्रतिनिधि तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहें।